नई दिल्ली 
रिकॉर्ड नौंवी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के सर्वाधिक 310 सप्ताह नंबर एक रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जोकोविच ने सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर 310वें सप्ताह जगह बनाई और इसके साथ ही उन्होंने फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जोकोविच का अगले सप्ताह भी नंबर वन बने रहना तय है और अगले सोमवार को वह फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रिकॉर्ड छह साल वर्ष का समापन नंबर एक के रूप में करने वाले जोकोविच ने पिछले महीने रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 18वां ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीता था। वह अब फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम  खिताबों के रिकॉर्ड से दो खिताब पीछे हैं।

बड़े खिताब जीतने में नंबर एक हैं जोकोविच
जोकोविच के नाम 59 बड़े खिताब हैं जबकि नडाल के 56 और फेडरर के 54 हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने पिछले 10 सीजन में से नौ में कम से कम एक बड़ा खिताब जरूर जीता है। जोकोविच के 59 बड़े खिताबों में 18 ग्रैंड स्लैम पांच एटीपी फाइनल्स और 36 मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं जबकि नडाल ने 20 ग्रैंड स्लैम, एक ओलंपिक गोल्ड और 35 मास्टर्स 1000 खिताब, फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लेम, छह एटीपी फाइनल्स और 28 मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं।
 

Source : Agency